Ayodhya

Apr 14 2024, 20:11

पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम अचल यादव बने सपा के प्रदेश सचिव

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर फैजाबाद में समाजवादी पार्टी के मसोधा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव को प्रदेश सचिव बनाया गया ।

इस दौरान स्वागत समारोह कार्यक्रम पुरुषोत्तम नगर वार्ड ब्रह्मबाबा पर किया गया । कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह अनिल यादव बबलू हासापुर के वर्तमान प्रधान मुकेश यादव सभासद ओ0पी0पासवान करण यादव गुड्डू यादव बाबा रामदीन यादव पूर्व रिटायर सुंदरलाल कोरी पूर्व प्रमुख अजय यादव दिलीप रावत आदि लोग शामिल हुए ।

Ayodhya

Apr 14 2024, 20:10

समाजवादी पार्टी नेताओं ने मनाई डा भीमराव अंबेडकर की जयंती

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर बाबा भीम राव अम्बेडकर की जंयती मनाई गई । इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन हुआ । अम्बेडकर पार्क बाल्दा में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया, सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के प्रमुख समाजसुधारक थे, डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय समाज में जातिवाद,असमानता, और अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा की।

उनका समाजसेवा और आंदोलनीय कार्य भारतीय समाज को समग्र रूप से प्रभावित किया,उनके द्वारा लिखित भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता, और न्याय का अधिकार प्रदान किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अमृत राजपाल, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष आकिब खान, जिला सचिव बब्बन प्रधान, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम,रामनेवल पाल, प्रदीप निषाद, सूर्यभान यादव, अजय यादव, योगेश श्रीवस्तव, राजनाथ यादव, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह,महासचिव डा घनश्याम यादव,अनूसूचित प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सिकन्दर चौधरी, बाबा वाहिनी महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शिवा, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष भगवानदीन निषाद, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, पूर्व पार्षद राम अजोर यादव,प्रवीण राठौर, बृजेश सिंह चौहान, ऋतुराज सिंह, जगदीश यादव इत्यादि लोग मौजूद थे ।

Ayodhya

Apr 14 2024, 20:06

दुर्घटना से दो लोग गंभीर रूप से चोटहिल

बीकापुर अयोध्या ।कोतवाली क्षेत्र के मानापुर उसरी निवासी शिवपूजन पुत्र सियाराम 30 वर्षीय तथा मानापुर के रामदास पुत्र ओरौनी 50 वर्षीय मल्थू कनक गांव की तरफ से बाइक द्वारा बीकापुर आ रहे थे कि विद्युत उपकेंद्र के पास किसी कार की चपेट में आ जाने से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने सीएचसी बीकापुर ले आए जिनका प्राथमिक उपचार होने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है उक्त घटना दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है।

Ayodhya

Apr 14 2024, 20:02

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में 15 से 18 अप्रैल तक नहीं होगा वीआईपी दर्शन

अयोध्या। रामनवमी पर श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला का वीआईपी दर्शन नहीं हो पायेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से रामलला के 15 से 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है। इस दौरान किसी भी तरह के वीआईपी दर्शन और पहले से बने वीआईपी पास पर रोक लगा दी गई है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार को गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के वीआईपी दर्शन और वीआईपी पास पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान श्रद्धालु सुगम दर्शन पास और आरती के पास का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक के बीच के आॅनलाइन बना लिए गए पास निरस्त किये गए हैं।

ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने लोगों से अपील किया है कि राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर मोबाइल लेकर राम जन्मभूमि ना आएं। साथ ही रामलला के दर्शन को लेकर जारी पूर्व पास को राम मंदिर ट्रस्ट ने निरस्त किया।

Ayodhya

Apr 13 2024, 19:54

सांसद लल्लू सिंह ने रूदौली में किया जनसंवाद

अयोध्या- सांसद लल्लू सिंह ने रूदौली विधान सभा के शुजागंज मंडल के ग्यारह गावों में चौपाल के माध्यम से जनता से सम्पर्क व संवाद किया। उन्होंने कुढ़ा सादात, आसुमउ, भिटौरा, सराय अहमद, गेरौंडा, बहोरिकपुर, सीवन, खेद्दीपुर, सिठौली, जरायलकला, पुरांए में आयोजित चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

चौपाल स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा सांसद का माला पहना कर स्वागत किया गया।आयोजित चौपाल में सासंद लल्लू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बिचौलियों को हटा कर योजनाओं का लाभ सीधा बैंक खाते में दिया है। जिससे योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्र लाभार्थियों को मिला है। किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक मजबूती मिला है। कन्या विद्या धन, सुकन्या समृद्वि योजना, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ योजनाओं से महिलाओं का उत्थान हुआ है। पीएम आवास योजना के माध्यम से लोगों को आवास दिए गए है। अयोध्या का अभूतपूर्व विकास किया गया है। अयोध्या आज विश्व की धार्मिक राजधानी के रूप में उभरी है। चार जून को अयोध्या को भगवा मय करने का संकल्प लें। सरकार में सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया गया है। योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 13 2024, 19:53

*अविवि के सिविल इंजीनियरिंग के 25 छात्रों को मिला प्लेसमेंट*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया जिसमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 25 छात्रों का चयन एसीसी व अंबुजा सीमेंट की कंपनी में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए गया।

शुक्रवार को संस्थान में विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में एसीसी व अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी की ओर रिजनल टेक्निकल सर्विस मैनेजर महेन्द्र मोहन श्रीवास्तव के सदस्यों द्वारा तीन से साढे तीन लाख पैकेज के लिए प्लसमेंट ड्राइव चलाया गया। इसमें प्रतिनिधि द्वारा 71 से अधिक छात्रों के साक्षात्कार के उपरांत 25 छात्रों का चयन किया गया। इस उपलब्धि पर आई0ई0टी0 संस्थान के निदेशक प्रो० राजीव गौड़ ने बताया कि देश की प्रमुख कंपनी में छात्रों को जाॅब करने का सुअवसर मिला है जो संस्थान के लिए गर्व की बात है। आगे अन्य छात्रों के लिए पुनः प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जायेगा। सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ0 अमित सिंह ने छात्रों के चयनित होने पर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर सिविल इंजीनियरिंग के इंजीनियर कन्हैया लाल पांडे, प्रिंस पोद्दार, सौहार्द ओझा, नवीन पटेल, मानवेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

Ayodhya

Apr 13 2024, 19:51

*जनसहभागिता के आधार पर समरसता दिवस के कार्यक्रमों का करें आयोजन- विजय प्रताप सिंह*

अयोध्या- बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती को भाजपा वृहद रूप में मनाने की तैयारियों में जुट गई है। 14 अप्रैल को समरसता दिवस के रूप में सभी बूथ पर मनाया जाएगा। महानगर स्तर का पदाधिकारी मौजूद रहेगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सहादतगंज कार्यालय पर महानगर, मोर्चा, मंडल व शक्ति केन्द्र प्रभारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह पदाधिकारी की उपस्थिति व सांगठनिक रिर्पोट ली तथा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताने को कहा । बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अम्बेडकर जयंती को महानगर के सभी बूथों पर मनाया जाना है। जिसके लिए महानगर के 56 शक्ति केंद्रो पर महानगर पदाधिकारी नियुक्त किया गया। जो शक्ति केंद्र के सभी बूथों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेगा। बूथों पर आयोजित कार्यक्रम में बूथ समिति के सभी 11 सदस्य, पन्ना प्रमुखों की उपस्थित अनिवार्य है। समरसता दिवस पर बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों के साथ बूथ पर निवास करने वाले लोगों को भी आमंत्रित करें। जनसहभागिता के आधार पर समरसता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन करें। अयोध्या विधान सभा के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन 29 अप्रैल को होगा।

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंडल व शक्ति केंद्रों की बैठकें जल्द कर ली जाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चल कर डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के हितों में योजनाओं की श्रंखला प्रदान की है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि बूथों पर आयोजित समरसता दिवस पर कार्यकर्ता सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो तथा जनकल्याण कारी योजनाओं की चर्चा अवश्य करें।

बैठक में संयोजक डा. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी श्री कृष्ण शास्त्री, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, विधानसभा संयोजक रमापति पांडे, विधानसभा प्रभारी अशोक कसौधन, परमानंद मिश्रा, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या सहित महानगर, मोर्चा, मंडल व शक्ति केन्द्र प्रभारियों की मौजूदगी रही।

Ayodhya

Apr 13 2024, 19:51

*ब्लाॅक प्रमुख के घर पर फायरिंग के आरोप में नामजद आरोपी गिरफ्तार*

अयोध्या- थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा शिल्पी सिंह ब्लाक प्रमुख रुदौली को जान से मारने की नियत से कई फायर करने तथा गाली गलौज देते हुये वाहन संख्या UP42AU7200 (इनोवा), UP42AA9827(डिजायर) को क्षतिग्रस्त करने वाले वांछित अभियुक्त विनीत सिंह उर्फ सिम्पल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उर्फ रज्जन नि0ग्रा0 अबुसराय थाना कैण्ट जनपद अयोध्या को दिनांक 13.04.202 को समय 00.35 बजे बिजली पासी किला अण्डरपास के निकट अबुसराय में से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Ayodhya

Apr 13 2024, 19:48

*समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने महानगर और विधानसभा कमेटी की संयुक्त बैठक*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने महानगर और विधानसभा कमेटी की बैठक की बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी गण गांव में चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें जिससे समाजवादी पार्टी के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत सुनिश्चित हो।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी जोन प्रभारी अपने सभी सेक्टर प्रभारी से मिलकर बूथ अध्यक्षों के साथ लेकर अपने- अपने वार्डों में अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें महानगर राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव प्रदेश सचिव रामअचल यादव महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव उपाध्यक्ष संजय वर्मा, नागेश्वर नाथ कोरी, राकेश पांडे, सचिव शक्ति जायसवाल शंकरजीत यादव, जगन्नाथ यादव अभय दत्त दुबे, अंसार अहमद बबन, रामनेवल पाल गौरव पांडे,शिक्षक सभा महासचिव डॉ घनश्याम यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ गोपीनाथ वर्मा, जेपी यादव, लाल बहादुर शुक्ला, जगदीश यादव, आशीष वर्मा, राजेश कोरी, अमित यादव, पिंटू तिवारी, सुरेंद्र यादव, उदल यादव, प्रदीप यादव, सूबेदार यादव, राजेश यादव, कन्हैया लाल वर्मा, लल्लन पासवान, राम सवेरे,शमशेर यादव, चंदन वंशराज चौरसिया भगवान दिन निषाद प्रदीप निषाद सुरभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya

Apr 13 2024, 19:48

*पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी को किया गिरफ्तार*

अयोध्या- रौनाही थाना क्षेत्र के हाईवे पुलिस चौकी पर लगभग एक महीने पहले गुटका व जर्दा लूट की घटना में पुलिस ने फरार लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। यह सफलता रौनाही पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को मिली है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने 25000 का इनामिया समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। यह गिरफ्तारी रौनाही पुलिस ने लखोरी गांव के पास से की है। पुलिस ने बताया कि लूट में प्रयुक्त डीसीएम भी बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे हापुड़ और मेरठ के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की मुठभेड़ में की गई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान दो देसी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।